वेलेंसिया ने एटलेटिको को 2-2 की बराबरी पर रोका, बोरूसिया डॉर्टमंड ने फ्रैंकफर्ट को 4-0 से हराया

चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल में लिवरपूल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले एटलेटिको मैड्रिड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। स्पेन के ‘ला लिगा’ में शुक्रवार को वेलेंसिया ने उसे 2-2 की बराबरी पर रोक लिया। डिएगो सिमिओने की टीम लिवरपूल के खिलाफ प्री-क्वार्टरफाइनल के पहले लेग में 19 फरवरी को होमग्राउंड पर खेलेगी। दूसरी ओर, वेलेंसिया ने अटलांटा के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया। वेलेंसिया और अटलांटा के बीच प्री-क्वार्टरफाइनल का पहला मैच इटली में 20 फरवरी को होगा।


दूसरी ओर, जर्मनी में बुंदेसलिगा की टीम बोरूसिया डॉर्टमंड ने इत्राक्त फ्रैंकफर्ट को 4-0 से हरा दिया। डॉर्टमंड के लिए लुकास पिसेक ने 33वें मिनट, जेडॉन सेंचो ने 49वें मिनट, एर्लिंग हालैंड ने 54वें मिनट और राफेल गुएरिरो ने 74वें मिनट में गोल किया। इस जीत के साथ डॉर्टमंड अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। उसके 22 मैच में 42 अंक हैं। वहीं, फ्रैंकफर्ट 28 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं।


मार्कोस लोरेंटे ने मैच का पहला गोल किया
मैच में दो बार एटलेटिको ने बढ़त बनाई। इसके बाद भी उसे जीत नहीं मिली। उसके लिए मैच का पहला गोल 15वें मिनट में मार्कोस लोरेंटे ने किया। इसके बाद वेलेंसिया के गेब्रियल पाउलिस्टा ने 40वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। थॉमस पार्टी ने 43वें मिनट में एटलेटिको के लिए दूसरा गोल किया। हाफटाइम के बाद 59वें मिनट में ज्योफ्री कोंडोगबिया ने गोल कर वेलेंसिया को बराबरी पर ला दिया।


Popular posts
माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा सभी को घरों में रहने की अपील
Image
डीएम बी एन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारी अवैध शराब को लेकर चला रहे हैं अभियान, चलाए गए अभियान के अंतर्गत अवैध शराब बरामद मुकदमा किया गया दर्ज ।
Image
व्हाट्स एप ग्रुप पर साम्प्रदायिक हिंसा को बढावा देने वाले मैसेज को प्रसारित करने वाले एवं ग्रुप एडमिन के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत
भारत एशिया टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 2-0 से पिछड़ने के बाद मैच 3-2 से जीता
साइना, समीर और जयराम बार्सिलोना मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में, किदांबी श्रीकांत बाहर