एथलीट अमित दहिया ने कहा- मैंने सैंपल के लिए अपनी जगह दूसरे को नहीं भेजा, बैन गलत

जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया ने कहा कि मैंने डोप टेस्ट का सैंपल देने के लिए अपनी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं भेजा था। मेरे ऊपर लगा चार साल का बैन पूरी तरह गलत है। मैं खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मिलकर इस बारे में बात रखूंगा। पिछले साल अप्रैल में सोनीपत में हुए नेशनल में अमित ने ब्रॉन्ज जीता था। इसके बाद सैंपल के दौरान अमित की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी गया था। इस पर सोमवार को नाडा की अनुशासनात्मक समिति ने अमित को दोषी माना और चार साल का बैन लगा दिया।


अमित ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान मेरे साथ चाचा का लड़का राहुल आया था। दिन भर से हमने कुछ नहीं खाया था। इसलिए मैंने राहुल को खाना खाने के लिए भेज दिया। इस दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया। मैं मैदान से सीधे उसे लेकर अस्पताल चला गया। बाद में मुझे पता चला कि मेरी जगह कोई और सैंपल देने गया। लेकिन वह कौन था। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद मुझे जुलाई में अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया था।


नाडा की टीम जानकारी के लिए गांव भी गई थी
अमित ने बताया कि नाडा की टीम जानकारी लेने मेरे गांव भी आई थी। तब मैंने हादसे के संबंध में पूरी मेडिकल रिपोर्ट दिखाई थी। लेकिन इसके बाद भी मेरे ऊपर बैन लगा दिया गया। मेरा अब तक सैंपल नहीं लिया गया है। इस बीच हरियाणा एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया है कि ब्रॉन्ज मेडल का कोई प्रमाणपत्र खिलाड़ी को नहीं दिया जाएगा। वहीं अमित ने कहा कि भले ही उन पर बैन लगाया हो लेकिन वे सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हुए हैं।


Popular posts
व्हाट्स एप ग्रुप पर साम्प्रदायिक हिंसा को बढावा देने वाले मैसेज को प्रसारित करने वाले एवं ग्रुप एडमिन के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने नोएडा सेक्टर 58 मे गरीब व मजदूर लगभग 300 लोगो कोदाल चावल का भोजन कराया
Image
भारत एशिया टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 2-0 से पिछड़ने के बाद मैच 3-2 से जीता
निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया
वेलेंसिया ने एटलेटिको को 2-2 की बराबरी पर रोका, बोरूसिया डॉर्टमंड ने फ्रैंकफर्ट को 4-0 से हराया