किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ का अछेजा बुजुर्ग में धरना आज 16वे भी दिन भी जारी रहा।

आज दिनांक 16 नवम्बर दिन शनिवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के नेतृत्व में  किसान एकता संघ के तत्वावधान में अपनी मांगो को लेकर आज 16वे दिन भी अछेजा बुजुर्ग में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेगे इस मौके पर प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि किसान  पिछले 15 दिन से 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ा मुआवजा तथा 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन प्राधिकरण के  अधिकारियों के कानों पर अभी तक जू तक नहीं रेंग रही है। आगामी 18 नवम्बर को यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18 में चल रहे विकास कार्यों को रोकेंगे । जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक ये धरना नियमित रूप से चलता रहेगा  इस मौके सोरन प्रधान,रमेश कसाना,प्रताप सिंह,डॉ अजय शर्मा, कृष्ण नागर, सुभाष गौतम, दुर्गेश शर्मा,सुखबीर,सुरेश नंमबरदार, याद मौहममद,बीरपाल, ओमप्रकाश, सोनू रीलखा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
व्हाट्स एप ग्रुप पर साम्प्रदायिक हिंसा को बढावा देने वाले मैसेज को प्रसारित करने वाले एवं ग्रुप एडमिन के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत
भारत एशिया टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 2-0 से पिछड़ने के बाद मैच 3-2 से जीता
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने नोएडा सेक्टर 58 मे गरीब व मजदूर लगभग 300 लोगो कोदाल चावल का भोजन कराया
Image
निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया
शिवरात्रि पर मंदिरों पर तैनात किये जायेंगे सुरक्षाकर्मी, डीएम-एसपी ने किया नगर में रूटमार्च, असमाजिक तत्वों की खैर नहीं
Image